थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त प्रज्ञान उर्फ छोटू यादव को चोरी के मोबाइल एवं 1.116 कि0ग्रा0 अवैध चरस सहित किया गया गिरफ्तार ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपलान में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 16-04-2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त प्रज्ञान उर्फ छोटू यादव पुत्र स्व0 ऐहवरन सिंह निवासी लक्ष्मी नरायन प्रमुख जी के मकान के समाने मन्दिर वाली गली हिमांयपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद को सी0एल0 जैन इण्टर कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया है । तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1.116 किलोग्राम चरस एवं मु0अ0सं0-229/2024 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित एक मोबाइल बरामद किया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना दक्षिण पर मु0अ0सं0 230/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-प्रज्ञान उर्फ छोटू पुत्र स्व0 ऐहवरन सिंह निवासी लक्ष्मी नरायन प्रमुख जी के मकान के समाने मन्दिर वाली गली हिमांयपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1-एक मोबाइल फोन ।
2- 1.116 कि0ग्रा0 चरस ।
आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0सं0-229/24 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2- मु0अ0सं0-230/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 योगेन्द्र पाल सिंह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 प्रवीन कुमार थाना दक्षिण थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
3. है0का0 703 सन्दीप कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
4. है0का0 707 कन्हैयालाल थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।