फ़िरोज़ाबाद के थाना खेरगढ़ क्षेत्र के गांव साखनी में एक नवविवाहिता को ससुराली जनों ने दहेज़ की खातिर मार दिया, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयीं है
वीओ -देर रात गांव साखनी में उस बक्त सनसनी फेल गयीं, ज़ब एक नव विवाहिता करिश्मा नामक महिला की लाश को पुलिस ने फांसी के फंदे से बरामद किया, मृतका के मायके वालो की मानें तो दहेज़ की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने मार कर फांसी के फंदे पर लताया है, पुलिस ने केश दर्ज कर लिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयीं है
About Author
Post Views: 215