थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त भारत सिंह को अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार ।
शातिर अभियुक्त पर आधा दर्जन अभियोग विभिन्न थानों में है पंजीकृत ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त भारत सिंह पुत्र पातीराम राठौर को अलीनगर कैंजरा उसायनी रोड़ हिरनगाँव तिराहे से हिरनगाँव की ओर करीब 50 मीटर आगे सड़क पर से गिरफ्तार किया गया जिसमे अभियुक्त भारत सिंह उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुए । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 0273/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. भारत सिंह पुत्र पातीराम राठौर निवासी मौहल्ला करबला न्यू प्रीतमनगर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 26 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1. मु0अ0स0 56/2021 धारा 380/411/414 भादवि थाना मदन मोहन गेट जनपद आगरा ।
2. मु0अ0स0 57/2021 धारा 379/411/414 भादवि थाना मदन मोहन गेट जनपद आगरा ।
3. मु0अ0स0 94/2021 धारा 379/411 भादवि थाना मदन मोहन गेट जनपद आगरा ।
4. मु0अ0स0 510/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0स0 2454/2023 धारा 135 विद्युत अधिनियम थाना एंटी पावर थेफ्ट जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0स0 273/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थान- दिनांक 12.04.2024 समय 16.50 बजे, स्थान अलीनगर कैंजरा उसायनी रोड़ हिरनगाँव तिराहे से हिरनगाँव की ओर करीब 50 मीटर आगे सड़क पर टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद तमंचा 315 बोर व 0 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनुज कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सुधीर कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
3. है0का0 654 माधव सिंह थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
4. का0 34 हरिशचन्द्र थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।