थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गीतम को 38 लीटर अपमिश्रित शराब एवं शराब बनाने के उपकरण सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.04.2024 को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त गीतम पुत्र नकछिद्दा को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से 38 लीटर अपमिश्रित अवैध शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये हैं । साथ ही मौके से बरामद करीब 160 लीटर लहन को नष्ट कराया गया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 231/2024 धारा 62(2) आबकारी अधिनियम व 272 भादवि पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-गीतम पुत्र नकछिद्दा निवासी न्यू गिहार कालौनी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद मूल पता अलीगंज चुंगी हिन्दू नगर थाना कोतवाली नगर जिला एटा ।

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 27/2020 धारा 379/411 भादवि थाना फरिहा फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 789/2019 धारा 60 एक्सा एक्ट थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 359/2018 धारा 147/148/149323/324/325/504/506 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 415/2022 धारा 401 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 416/2022 धारा 414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 417/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 231/2024 धारा 60(1) व 60(2) आबकारी एक्ट व 272 भादवि थाना शिकोहाबाद ।

बरामदगी का विवरण –
1. एक अदद प्लास्टिक की कैन 40 लीटर की जिसमें 38 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब हैं ।
2. नीले रंग के दो ड्रम जिमने लगभग 80 -80 लीटर लहन भरा है
3. यूरिया 980 ग्राम
4. नौशादार 450 ग्राम
5. शराब बनाने के उपकरण, एक अदद गोल कीप रंग पीला , एक सिल्वर भगोना , एक प्लास्टिक पाइप, एक छोटा गैस सिलेन्डर मय चूल्हा व रेगूलेटर , चदर का पीपा , प्लास्टिक की कट्टी पांच पाँच लीटर की , कीप सिल्वर मय पाइप के ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री मनोज कुमार पौनियां थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 प्रबल प्रताप सिंह थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
4. हैड का0 980 जयप्रकाश सिंह थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
5. हैड का0 708 सुशील कुमार थाना शिकोहाबाद ।
6. का0 872 सन्तोष कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh