थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त ओमकार अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार ।
शातिर हिस्ट्रशीटर अभियुक्त ओमकार पर करीब 01 दर्जन अभियोग विभिन्न थानों में हैं पंजीकृत……..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.04.2024 को चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान मुखविर की सूचना पर अभियुक्त ओमकार पुत्र मुरारीलाल निवासी नगला दत्त थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद को नगला हरिश्चन्द्र से पहले मोड पर से एक अदद तमंचा 315 बोर देशी नाजायज मय 01 अदद जिन्दा कार0 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ओमकार थाना नगला सिंघी का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है । जो थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर रजिस्ट्रर में 13ए पर अंकित है । अभियुक्त ओमकार उपरोक्त के विरुद्ध थाना नगला सिंघी पर मु0अ0सं0 45/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1-ओमकार पुत्र मुरारीलाल निवासी नगला दत्त थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
बरामद माल का विवरण-
1. एक तमंचा .315 बोर देशी ।
2. एक कारतूस जिंदा .315 बोर ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 45/2024 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 77/2010 धारा 302 भादवि व 3(2)5 एससीएसटी एक्ट थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 91/2010 धारा 307 भादवि(पुलिस मुठभेड) थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 93/2010 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 331/2015 धारा 457/380 भादवि थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 914/2015 धारा 457/380/411 भादवि थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 967/2015 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 234/2016 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 528/2017 धारा 394 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 104/2019 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना नं0 सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
11.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री कृपाल सिंह थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री विमलेश कुमार त्रिपाठी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 यूटी श्री आदित्य चौधरी थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 529 राकेश कुमार थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1019 जयविन्द थाना नगला सिंघी जनपद फिरोजाबाद ।