फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र के उर्वसी टॉकीज के समीप मालवीय नगर में महिलाओं का हंगामा
आवासीय इलाके में खुली देशी शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा किया हंगामा
सोमवार को मालवीय नगर में खुले देशी शराब के ठेके पर आसपास रहने वाले परिवार की महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा और सड़क जाम करने की धमकी भी दी महिलाओं ने बताया ठेके के आसपास सभी परिवार रहते है और यहां शराब पीने वाले लोग नशे में धुत्त होकर अश्लील हरकते भी करते है जिससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है बच्चो महिलाओं का घर के बाहर उठना बैठना भी दुभर हो गया है हमारे बच्चो पर भी इस शराब की दुकान का बुरा असर पड़ रहा है कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके है लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं अगर शराब की दुकान को यहां से हटाया नहीं गया तो हम महिलाए उग्र होने के लिए मजबूर होगी
About Author
Post Views: 180