आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों/बिक्री करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को 10 लीटर अपमिश्रित कच्ची शऱाब मय यूरिया,नौसादर बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में मादक पदार्थ के अवैध विक्रय पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में दिनांक 09-04-2024 को थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन तलाश वांछित अपराधी व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त संजय यादव पुत्र राजेन्द्र सिह को मय एक प्लास्टिक की कट्टी जिसमें 10 लीटर अपमिश्रित कच्ची शऱाब, यूरिया 650 ग्राम व नौसादर 200 ग्राम के दिनाँक- 09-04-2024 को रेलवे अन्डरपास नकटपुरा को जाने वाले रास्ते के पास थाना क्षेत्र लाइनपार से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्य़वाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
01. संजय यादव पुत्र राजेन्द्र सिह निवासी ठार दंगल गुदाऊ थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
01. एक प्लास्टिक की कट्टी जिसमें 10 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब ।
02. यूरिया 650 ग्राम ।
03. नौसादर 200 ग्राम ।
बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग-
01-मु0अ0स0-109/2024 धारा 60 आबकारी एक्ट व 272 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
01. मु0अ0स0-307/2023 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना लाइनपार ।
02. मु0अ0स0-320//2023 धारा 147/148/149/308/323/324/325 आईपीसी थाना लाइनपार ।
03. मु0अ0स0-109/2024 धारा 60 आबकारी एक्ट व 272 आईपीसी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री ऋषि कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री शेरपाल सिह थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-उ0नि0 श्री संजीव कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4-उ0नि0 यूटी श्री मनीष कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
5-उ0नि0 यूटी श्री शिवम थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।