वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 07 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर कब्जे से जुआ मे प्रयुक्त 55350 रूपये व 04 स्मार्ट फोन व केलकुलेटर व अन्य उपकरण किये गये बरामद ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणो पर है कई मुकदमे पंजीकृत।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण मे दिनांक 08.4.24 को थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. शकील 2. छोटे उर्फ जमीर खान 3. इकलाख 4. अमित अग्रवाल 5. शाविर 6. आजाद 7. वारिस को शकील के मकान के सामने बन्द मकान मे थाना शिकोहाबाद से समय करीब 15.15 बजे जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के कब्जे से 55350 रूपये (फड बरामदगी 54610 रूपये व जामातलाशी 740 रूपये ) व 04 अदद मोबाईल फोन स्मार्ट,04 अद्द कैलकुलेटर,दो रजिस्टर सट्टा लेखा-जोखा बरामद किया गया । इस घटना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 215/2024 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना शिकोहाबाद पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. शकील पुत्र स्व0 अव्दुल खालिद निवासी चक्कर वाली मस्जिद के वरावर मे थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2. छोटे उर्फ जमीर खान पुत्र स्व0 शमीम ड्राइवर निवासी जाफर वाली गली गढैया मौहल्ला थाना शिकोहाबाद ।
3. इकलाख पुत्र स्व0 मौ0 नफीस निवासी मौ0गढैया रूकनपुरा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. अमित अग्रवाल पुत्र स्व0 श्री जयप्रकाश अग्रवाल निवासी फूला पुरिया वडा वाजार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. शाविर पुत्र रफीक निवासी गढैया मौहल्ला रूकनपुरा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
6. आजाद पुत्र मुर्तजा निवासी आदर्श टाकीज के सामने गली मे रूकनपुर थाना शिकोहाबाद ।
7. वारिस पुत्र शकील निवासी चक्कर वाली मस्जिद के वरावर मे थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण –
1. 55350 रूपये (फड बरामदगी 54610 रूपये व जामातलाशी 740 रूपये )
2. 04 अदद मोबाईल फोन स्मार्ट
3. 04 अदद कैलकुलेटर
4. दो रजिस्टर सट्टा लेखा-जोखा
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
A. अभियुक्त शकील पुत्र स्व0 अव्दुल खालिद उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 215/2024 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0स0 253/16 धारा 307 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0स0 713/18 धारा 13 जी एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
4. मु0अ0स0 823/18 धारा 332/353 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
5. मु0अ0स0 848/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
B. अभियुक्त छोटे उर्फ जमीर खान पुत्र स्व0 शमीम ड्राइवर उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 215/2024 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
C. अभियुक्त इकलाख पुत्र स्व0 मौ0 नफीस उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 215/2024 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
D. अभियुक्त अमित अग्रवाल पुत्र स्व0 श्री जयप्रकाश अग्रवाल उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 215/2024 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
E. अभियुक्त शाविर पुत्र रफीक उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 215/2024 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
2. मु0अ0सं0 530/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
3. मु0अ0सं0 657/17 धारा 336/354/452/504/506 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
F. अभियुक्त आजाद पुत्र मुर्तजा उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 215/2024 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
G. वारिस पुत्र शकील उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 215/2024 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
2. व0उ0नि0 योगेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
3. उ0नि0 जितेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
4. उ0नि0 श्री मनोज कुमार पौनिया थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद
5. हे0का0 708 सुशील कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
6. का0 262 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
7. है0का0 729 संतोष कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
8. का0 985 राहुल कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद
9. का0 962 अमन छौंकर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद