आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल कराने के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त सद्दाम को 04 जिन्दा कारतूस बरामदगी सहित गिरफ्तार किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 08/04/2024 को विधुत थाने से करीब 100 मीटर पहले सर्विस रोड पर से अभियुक्त सद्दाम पठान पुत्र अहसान पठान निवासी गली न0 10/5 पुराना रसूलपुर नियर संजय गाधी स्कूल थाना रसूलपुर फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष को मय एक 04 अदद कारतूस जिन्दा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर 184/24 धारा-3/25 ए एक्ट बनाम सद्दाम उपरोक्त पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण –
1-सद्दाम पठान पुत्र अहसान पठान निवासी गली न0 10/5 पुराना रसूलपुर नियर संजय गाधी स्कूल थाना रसूलपुर फिरोजाबाद उम्र करीब 25 वर्ष
आपराधिक इतिहास –
मु0अ0स0 — 184/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक, समयः-
विधुत थाने से करीब 100 मीटर पहले सर्विस रोड पर दिनांक 08.04.2024 समय- सुबह 12.10
बरामदगी का विवरण –
04 अदद कारतूस ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:-
1. उप नि0 श्री अजय सिंह थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद
2. है0का0 1023 मो0 आफताब थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद
3. का0 495 मोहित कुमार थाना रसूलपुर जनपद – फिरोजाबाद