ईद के आखिरी जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों के बाहर रहा काफी पुलिस फोर्स ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी।
फिरोजाबाद में सुरक्षा व्यवस्था के चलते पुलिस विभाग के आला अधिकारियों ने पहले से ही कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए कमर कस ली है आज ईद के जुमे की आखिरी नमाज को लेकर मस्जिदों के बाहर काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनाद कर दिया गया है यहां तक की फिरोजाबाद की मस्जिदों के बहार ड्रोन कैमरे से चेकिंग की जा रही है की कोई भी अराजकतत्व गलत गतविधिया ना कर सके एन.आर.सी कानून लागू होने के समय फिरोजाबाद में भी नमाज के बाद काफी बवाल की स्थिति बनी थी इसलिए caa कानून और मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर फिरोजाबाद का पुलिस प्रशासन बहुत सतर्क है और काफी कड़े इंतजाम कर रखे हैं।
About Author
Post Views: 156