रोडवेज बस परिचालक का थैला (बैग )बाइक सवार बदमाश लेकर हुए फरार दिनदहाड़े हुई घटना से हड़कंप चालक परिचालक पहुंचे थाने दी तहरीर
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद के मैनपुरी चौराहे के पास रोडवेज बस चालक रीतेन्द्र पुत्र थान सिंह परिचालक शतीश यादव पुत्र विद्याराम निवासी नंगला धर्म थाना अरांव रोडवेज बस संख्या UP 83- BT- 7535 लेकर शिकोहाबाद नगर में आये एक व्यक्ति सवारी बन कर मैनपुरी चौराहे से बैठ गया रोडवेज बस मंडी समिति के पास पहुची बस रोक सवारी बैठाने को कहा वह व्यक्ति परिचालक शतीश यादव का थैला छीनकर पास खड़े बाइक सवार की बाइक पर बैठ कर थैला( बैग) लेकर फरार हो गए पीड़ित चालक परिचालक ने थानां शिकोहाबाद में तहरीर दी है
About Author
Post Views: 184