बंगाल 1947 मुबी के प्रमोशन के लिए DD सिनेमा घर पहुचे फ़िल्म डायरेक्टर और फ़िल्म के एक्टर
एंकर -हिंदी मुबी बंगाल 1946 के प्रमोशन के लिए फ़िल्म के डायरेक्टर और एक्टर समेत कई कलाकार फ़िरोज़ाबाद पहुचे, और दर्शकों के बीच बैठकर फ़िल्म का प्रमोशन किया, इस दौरान मीडिआ से भी रुबरू हुये,
वीओ -गुरुबार की दोपहर फ़िरोज़ाबाद के डीडी सिनेमा घर में बंगाल 1947 मुबी का फोमोशन के लिए फ़िल्म डायरेक्टर अकाशादित्य लामा और फ़िल्म के हीरो रिषभ पाण्डेय समेत फ़िल्म में बिलेयन की भूमिका निभाने वाले कलाकार पहुचे,फ़िल्म प्रमोशन के दौरान फिम्ल कलाकार की टीम ने दर्शकों के वीच मुबी देखी, जनता से अपील की फ़िल्म के बारे में जरूर बताये,फ़िल्म की स्टोरी 1947 में बंगाल की क्या कहानी थी, जिसको लव स्टोरी पर आधारित है
About Author
Post Views: 165