आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों / बिक्री करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना दक्षिण पुलिस द्वारा एक अभियुक्त बबलू राठौर को अवैध 02 किलो 360 ग्राम चरस बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में मादक पदार्थ के अवैध विक्रय पर प्रभारी अंकुश लगाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण मे दिनांक 03.04.2024 को थाना दक्षिण पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन तलाश वांछित अपराधी व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बबलू राठौर पुत्र सत्यवान सिंह निवासी हंसवाहिनी स्कूल के पास हिमांयुपुर थाना दक्षिण जनपद फिरो0 उम्र 43 वर्ष को रेलवे लाइन मरघटी पीपल ग्राउण्ड में 50 कदम सुहाग नगर की ओर से दिनांक 03.04.2024 को समय करीब 21.35 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से 02 किलो 360 ग्राम नाजाजय चरस बरामद हुई । इस घटना के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0- 183/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद पर पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. बबलू राठौर पुत्र सत्यवान सिंह निवासी हिमांयुपुर हंसवाहिनी स्कूल के पास थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1. 02 किलो 360 ग्राम नाजायज चरस ।
आपराधिक इतिहास –
1-मु0अ0स0- 142/24 धारा 323/504/506 थाना दक्षिण फि0बाद ।
2. मु0अ0सं0 – 183/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना दक्षिण फिरो0
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री आनन्द सिंह चौकी प्रभारी महावीर नगर थाना दक्षिण
3. है0का0 366 संदीप सिंह थाना दक्षिण
4. है0का0 355 रामजीलाल थाना दक्षिण
5. का0 1188 मोहित कुमार थाना दक्षिण
6. का0 1069 पवन चपराना थाना दक्षिण