फ़िरोज़ाबाद के बेंदी की पुलिया के पास पुलिस और कुख्यात बदमाश के बीच में हुई मुठभेड़, पुलिस एनकाउंटर में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, पुलिस ने बदमाश के कब्जे से देशी कट्टा तमंचा और कारतूस व चोरी की बाइक बरामद की है
वीओ -पुलिस का सहारा लेकर चल रहा कुख्यात बदमाश संजू कश्यप है, विनय सिरोति गैंग का कुख्यात बदमाश है,फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना उत्तर पुलिस ने गांव बेदी की पुलिया के पास से मुठभेड़ के दौरान दबोचा है, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा और कारतूस व चोरी की बाइक बरामद की है, पुलिस की मानें तो थाना उत्तर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा रविबार की रात 10 बजे सूचना मिली थी कुख्यात बदमाश बेंदी की पुलिया के पास किसी बारदात की फिराक है, थाना SHO और सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ बदमाश की घेराबंदी कर दी, इसी दौरान बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, पुलिस गिरफ्त में आये बदमाश संजू कश्यप पर करीव ढाई दर्जन से अधिक लूट, हत्या, डकैती के संगीन मामले दर्ज है