थाना रजावली पुलिस टीम द्वारा 01 अदद देशी तमंचा अवैध 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।📌
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रजावली मय पुलिस टीम के आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत दौराने चैकिग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में ग्राम पहाडपुर पेट्रोल पम्प के आगे दाहिनी तरफ सड़क से करीब 20–25 कदम खेत से 01 नफर अभि0 रुनेश पुत्र छोटे लाल निवासी पहाडपुर थाना रजावली फिरोजाबाद उम्र करीब 28 वर्ष को 01 अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 69/24 अन्तर्गत धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त रूनेश पुत्र छोटेलाल उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
(1) नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः- अभि0 रुनेश पुत्र छोटे लाल निवासी पहाडपुर थाना रजावली फिरोजाबाद उम्र करीब 28 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास—
मु0अ0सं0 69/24 अन्तर्गत धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना रजावली फिरोजाबाद ।
बरामदगी —-
01 अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1.श्री उमेश कुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना रजावली जिला फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री महेन्द्र सिंह थाना रजावली जिला फिरोजाबाद ।
3. हे0का0 593 रवि कुमार थाना रजावली जिला फिरोजाबाद ।
4. है0का0 492 घनश्याम दीक्षित रजावली जिला फिरोजाबाद ।