वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26-12-23 को लापता हुए बच्चे अमित को सकुशल खोजकर परिजनों के किया सुपुर्द ।
बच्चे की माँ द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया गया ।
दिनांक 26-12-2023 को एक बच्चा अमित (काल्पनिक नाम) उम्र 14 वर्ष निवासी थाना क्षेत्र नगला सिंघी अपने घर से कहीं चला गया था । परिजनों द्वारा बच्चे को काफी तलाश किया गया पता न चलने पर परिजनों द्वारा बच्चे के सम्बन्ध में थाना नगला सिंघी पर सूचित किया गया जिसमें पुलिस टीम द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में ऑपरेशन मुस्कान के तहत चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत बच्चे की तलाश हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में 02 टीमों का गठन किया गया । जनपद की सोशल मीडाय सेल पुलिस टीम व थाना नगला नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा बच्चे के बारे में विभिन्न जानकारियाँ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्एप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि ) पर शेयर की गयी एवं पुलिस टीम द्वारा सिसीटीवी कैमरों की मदद ल गयी जिससे पाया कि उपरोक्त बच्चा नाराज होकर अपनी बूआ के यहाँ फतेहाबाद चला गया था । बाद में फतेहाबाद से जनपद आगरा जाकर कबाड़ का काम करने लगा । पुलिस टीम बच्चे को लगातार खोज रही थी । दिनांक 27-03-2024 को उपरोक्त बच्चे को थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामद किया गया । बच्चे को परिवारीजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया । अपने बच्चे को सकुशल पाकर बच्चे की माँ द्वारा पुलिस का धन्यवाद प्रकट करते हुए आभार प्रकट किया गया ।