थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को एक अदद तमंचा 315 बोर 01 जिंदा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्र की रोकथाम/बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.03.2024 को 01 अभियुक्त- पप्पू पुत्र पातीराम को एक अवैध 315 बोर तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर सहित अब्बास नगर पानी की टंकी के पास थाना रामगढ से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 174/2024 धारा 3/25 आर्म्स पंजीकृत किया गया है । आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त -*
1. पप्पू पुत्र पातीराम निवासी पुराने ठेका के पास नगला मिर्जा बडा थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद
गिरफ्तारी का दिनांक समय स्थानः-
27.03.2024 समय 6.30 बजे स्थान, अब्बास नगर पानी की टंकी के पास थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद
पंजीकृत अभियोगः-
174/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगढ फिरोजाबाद
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त पप्पू पुत्र पातीराम का आपराधिक इतिहास –
1. 286/2022 धारा 379,411 भादवि थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार/बरामद करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक अपराध थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
3. व0उ0नि0 सन्जुल पांडेय थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 अनिल कुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
5. है0का0 503 बाबू लाल थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
6. है0का0 737 राजकुमार थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
7. का0 1565 भूरी सिंह थाना रामगढ फिरोजाबाद ।
8. का0 545 मोहित त्यागी थाना रामगढ फिरोजाबाद ।