थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 03 अभियुक्तों को 750 ग्राम अवैध चरस सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री / तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अऩुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 21-03-2024 को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर 03 अभियुक्तगण 1.ताराचन्द्र पुत्र अर्जुन 2. अजय कुमार पुत्र रामजीलाल 3. सुनील कुमार पुत्र राजाराम को गौशाला के पास नवीन मन्डी थाना शिकोहाबाद से समय करीब 14.30 बजे गिरफ्तार किया गया है । तलाशी के दोरान अभियुक्तगण के कब्जे से क्रमशः 260 ग्राम, 250 ग्राम, 240 ग्राम कुल 750 ग्राम चरस बरामद की गयी है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना शिकोहाबाद पर 1.अभियुक्त ताराचन्द पुत्र अर्जुन उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 163/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 2. अभियुक्त अजय कुमार पुत्र राजाराम उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 164/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद 3. सुनील कुमार पुत्र राजाराम उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 165/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण ….
1. ताराचन्द्र पुत्र अर्जुन निवासी मोहल्ला मोहन नगर नई आबादी थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
2. अजय कुमार पुत्र रामजीलाल निवासी गली न0 01 रंजीत नगर थाना तिरपुडी टाउन जिला पटियाला पंजाब ।
3. सुनील कुमार पुत्र राजाराम निवासी ऊसर नगला थाना कुरावली जिला मैनपुरी ।
बरामदगी का विवरण –
1. 260 ग्राम नाजायज चरस बरामद ।
2. 250 ग्राम नाजायज चरस बरामद ।
3. 240 ग्राम नाजायज चरस बरामद ।
कुल बरामद ….750 ग्राम चरस बरामद ।
पंजीकृत अभियोग–
1.मु0अ0सं0 163/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद बनाम ताराचन्द्र पुत्र अर्जुन ।
2.मु0अ0सं0 164/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद बनाम अजय कुमार पुत्र रामजीलाल ।
3. मु0अ0सं0 165/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद बनाम सुनील कुमार पुत्र राजाराम ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 जितेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 प्रबल प्रताप सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4.रि0 उ0नि0 रजत तोमर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5.है0का0 171 विक्रम सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
6.का0 1409 विजय कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
7.हो0गा0 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।