पुलिस ने अबैध शस्त्र फैक्ट्री किया भंडाफोड़, काफ़ी मात्रा में बने अधबने ऒर उपकरण बरामद
फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के कैलाश नगर इलाके में चल रही अबैध अशलाह का पुलिस किया भंडाफोड़,काफ़ी मात्रा में बने अधबने हथियार ऒर उपकरण बरामद, संचालक अरेस्ट, लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार कर रहे थे हथियार
पुलिस कस्टडी में अबैध हथियार फैक्ट्री संचालक राहुल ओझा है,थाना उत्तर पुलिस ने रविवार की सुवह मुखवीर की सूचना पर कैलाश नगर इलाके में चल रही अबैध हथियार फैक्ट्री पर छापा मारकर भंडाफोड़ किया है, पुलिस ने मोके से संचालक राहुल ओझा को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने मोके काफ़ी मात्रा में बने अधबने देशी कट्टा ऒर हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये है, पुलिस की मानें तो लोग सभा चुनाव को लेकर हथियार बनाकर तैयार कर रहे थे, 3-4 हज़ार रूपये बेचते थे, पुलिस गिरोह के अन्य साथियो की तलाश में जुट गयी है, वही पुलिस ने आरोपी को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है