थाना एका पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना एका पुलिस टीम द्वारा थाना एका पर पंजीकृत मु0अ0सं0 91/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्ता रश्मि पत्नी योगेश को दिनांक 16-03-2024 को जीएस ईंट भट्टा के पास थाना एका फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्ता उपरोक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्ता-
1.रश्मि पत्नी योगेश निवासी नगला रमियां थाना एका जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्ता रश्मि-
1. मु0अ0सं0 91/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना एका फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 180/23 धारा 147/148/149/302/120बी/34 भादवि थाना एका फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय –
1.जीएस ईंट भट्टा के पास थाना एका फिरोजाबाद दिनांक 16.03.2024 समय 09.30 बजे ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री शिवभान सिंह राजावत थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री विजय गोस्वामी थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 444 संतोष कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 528 विक्रम पाल थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
5.म0का0 1194 रुचि कश्यप थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।