आचार सहिंता लागू होने के बाद फ़िरोज़ाबाद में जिला प्रसाशन ने दिखाए सख्त तेबर,प्रशासन ने सभी राजनैतिक दलों को होडिंग पोस्टर उतरवाएं,
वीओ -चुनाव आयोग ने शनिबार की दोपहर तीन बजे लोक सभा चुनाब की तारीखों का एलान कर दिया,आचार सहिंता लागू होने के तुरंत बाद फ़िरोज़ाबाद जिला प्रशासन ऒर पुलिस प्रसाशन सडको पर उतर आया ऒर सख़्ती दिखाते हुए राजनैतिक दलों के लगे पोस्टर होडिंग को उतरवाया गया,आपको बता दे फ़िरोज़ाबाद जिले तीसरे चरण चुनाव होगा, इस दौरान अपर नगर आयुक्त ने बताया है,आचार सहिंता का सख़्ती से पालन कराया जायेगा,
About Author
Post Views: 237