फ़िरोज़ाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के करहल रोड दिहुली चौराहे बाइक और टेम्पो में हुयी भीषण भिड़ंत,हादसे में एक युवक मौत हुयी,9 लोग घायल बताये जा रहे है, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -बुधबार की सुवह करीव 10 बजे करहल रोड दिहुली चौराहे के निकट भीषण हादसे हुआ, हादसे पैदल जा रहे योगेश नामक टीचर की मौत हुयी, जबकि टेम्पो और बाइक सवार 9 लोग घायल बताये जा रहे है, मोके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है, बताया जाता है योगेश नामक टीचर की जिला अस्पताल लाते समय मौत हुयी है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम हॉउस में रखबा दिया है
About Author
Post Views: 364