श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा महोदया द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न मतदेय स्थलों निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
आज दिनांक 12-03-2024 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा महोदया द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद की उपस्थिति में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद फिरोजाबाद के विभिन्न मतदेय स्थलों थाना टूण्डला क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बसई, प्राथमिक विद्यालय मौहम्मदाबाद, थाना दक्षिण क्षेत्रान्तर्गत महात्मा गाँधी बालिका इंटर कॉलेज एवं थाना रसूलपुर क्षेत्रान्तर्गत ज्ञान सरोवर माध्यमिक स्कूल आदि का भौतिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । साथ ही सीएपीएफ (पैरामिलिट्रिक फोर्स) के ठहरने वाले स्थानों थाना टूण्डला क्षेत्रान्तर्गत क्राइस्ट का किंग जुनियर स्कूल, थाना दक्षिण क्षेत्रान्तर्गत सैन्ट जोन्स स्कूल का भी निरीक्षण कर विधिवत व्यवस्था सम्बन्धी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे ।