थाना एका पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्रों के साथ 02 अभियुक्तों को मौके से किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध शस्त्र की रोकथाम/बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी जसराना के पर्यवेक्षण में थाना एका पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 11.03.2024 को अभियुक्त 1. सन्दीप कुमार उर्फ सोनू पुत्र रामवीर सिंह 2. अमन यादव पुत्र मकरन्द सिंह को 02 अदद तमन्चा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर सहित ग्राम निजामपुर से निकलने वाला रास्ता थाना एका फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी अवैध शस्त्र व अवैध कारतूस के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. सन्दीप कुमार उर्फ सोनू पुत्र रामवीर सिंह नि0 अहिन्सा कालोनी करहल थाना करहल जिला मैनपुरी ।
2. अमन यादव पुत्र मकरन्द सिंह नि0 ग्राम धोबई थाना करहल जिला मैनपुरी ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सन्दीप कुमार उर्फ सोनू –
1. मु0अ0सं0 88/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना एका फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमन यादव –
1. मु0अ0सं0 89/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना एका फिरोजाबाद ।
बरामदगी –
1. 02 अदद तमंचा 315 बोर ।
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. थानाध्यक्ष श्री शिवभान सिंह राजावत थाना एका, फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री अमरपाल तोमर थाना एका फिरोजाबाद ।
3. का0 559 आशीष राजपूत थाना एका, फिरोजाबाद ।
4. का0 402 रवि चौधरी थाना एका फिरोजाबाद ।
5. का0 760 अशोक कुमार थाना एका फिरोजाबाद ।
6. का0 1149 मोहित कुमार थाना एका फिरोजाबाद ।