थाना जसराना / एसओजी / सर्विलांस टीम द्वारा 09 वर्ष से फरार चल रहे 02 हजार रूपये के इनामियाँ अभियुक्त विजय कुमार तोमर को किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में वाँछित/इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.03.2024 को पचवा चौराहे से घिरोर रोड की तरफ जाने वाले रास्ते पर नदिया के पुल से इनामिया अभियुक्त विजय कुमार तोमर उर्फ विराट तोमर पुत्र स्वर्गीय वीरपाल सिंह निवासी कौरारा बुजुर्ग थाना जसराना जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त विजय कुमार तोमर उर्फ विराट तोमर उपरोक्त 09 वर्ष से थाना जसराना के मु0अ0सं0 268/2015 धारा 363/366 आईपीसी में वाँछित/इनामिया अभियुक्त है जिसकी गिरफ्तारी पर 02 हजार रूपये का इनाम घोषित था । अभियुक्त विजय कुमार तोमर उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का विवरण- वादिया श्री सुषमा देवी पत्नी श्री नरायनदास निवासी मौहल्ला गाडीवान थाना जसराना फिरोजाबाद ने दिनांक 25.07.2015 को थाना जसराना पर अपनी नाबलिग पुत्री कु0 स्नेहा उम्र करीब 16 वर्ष को अभियुक्त विजय कुमार तोमर उर्फ विराट तोमर पुत्र स्वर्गीय वीरपाल सिंह निवासी कौरारा बुजुर्ग थाना जसराना जिला फिरोजाबाद द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध मे तहरीर लाकर दाखिल की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 268/2015 धारा 363/366 आईपीसी पंजीकृत किया गया परन्तु अभियुक्त व अपह्रता का पता नही चल सका । अभियुक्त विजय कुमार तोमर उपरोक्त को दिनांक 12.04.2017 को 2000/- रूपये का इनामिया घोषित कर अभियुक्त की तलाश व पतारसी सुरागरसी लगातार की जा रही थी जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 12.03.2024 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-विजय कुमार तोमर उर्फ विराट तोमर पुत्र स्वर्गीय वीरपाल सिंह निवासी कौरारा बुजुर्ग थाना जसराना जिला फिरोजाबाद

आपराधिक इतिहास अभियुक्त विजय कुमार तोमर –
मु0अ0सं0 23/13 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना जसराना फिरोजाबाद
मु0अ0सं0 54/13 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना जसराना फिरोजाबाद
मु0अ0सं0 116/13 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना जसराना फिरोजाबाद
मु0अ0सं0 268/15 धारा 363/366 भादवि0 थाना जसराना फिरोजाबाद
मु0अ0सं0 27/16 धारा 174ए भादवि0 थाना जसराना फिरोजाबाद

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
निरीक्षक श्री अनुज कुमार प्रभारी एसओजी / सर्विलांस टीम फिरोजाबाद मय एसओजी / सर्विलांस टीम फिरोजाबाद ।
थानाध्यक्ष अन्जीश कुमार सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद मय थाना पुलिस टीम ।
व0उ0नि0श्री जयचन्द्र बाबू शर्मा थाना जसराना फिरोजाबाद ।
उ0नि0 श्री विमलेश त्रिपाठी सर्विलांस टीम फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh