थाना नारखी पुलिस टीम ने पांच अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब व अवैध शस्त्र एवं जुआ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद व क्षेत्राधिकारी टूण्डला फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन मे थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. विजेन्द्र कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी ग्राम जाटऊ थाना नारखी जिला फिरोजाबाद 2. सोनू सिंह उम्र करीब 28 वर्ष पुत्र माधव सिंह निवासी जाटऊ थाना नारखी जिला फिरोजाबाद बताया 3. राजवीर उम्र करीब 29 वर्ष पुत्र लाखन सिंह निवासी जाटऊ थाना नारखी जिला फिरोजाबाद 4. विवेक कुमार उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र जंगजीत 5. दिनेशपाल सिंह उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र रामपाल सिंह निवासी जाटऊ थाना नारखी जिला फिरोजाबाद को अवैध जुआ खेलते हुए ग्राम जाटऊ से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 0082/2024 धारा 13 जुआ अधि0 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 0082/2024 धारा 13 जुआ अधि0 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद

बरामदगीः-
1. 52 अदद ताश पत्ते ।
2. मालफड 720 रूपये ।
3. जामातलाशी 730 रू0 ।
गिरफ्तार करने वाली थाना नारखी पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय ।
2. उ0नि0 अशेष कुमार ।
3. उ0नि0 प्रेमप्रकाश ।
4. उ0नि0 रामअवतार सिंह ।
5. है0का0 576 शब्बीर खान ।
6. है0का0 79 अनेक कुमार ।
7. का0 184 विनीत कुमार ।
8. का0 1473 सागर तोमर ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh