थाना नारखी पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 20 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब व अवैध शस्त्र के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ,अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद व क्षेत्राधिकारी टूण्डला फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन मे थाना नारखी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गोरीशंकर पुत्र असरफीलाल को बछगांव चौराहा से किया गिरफ्तार । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 081/2024 धारा 60 आब0 अधि0 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0सं0 0081/24 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद
बरामदगीः-
1. 20 ली0 अवैध कच्ची शराब
गिरफ्तार करने वाली थाना नारखी पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय
2. उ0नि0 रविन्द्र कुमार सारस्वत
3. का0 1473 सागर तोमर