फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के गांव जरोली कट के समीप हाइवे पर बेकाबू होकर कार डिवाइडर से टकरा कर टेंकर में घुसी, कार सवार तीन लोग घायल, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
वीओ -सोमबार की दोपहर करीव साढ़े तीन बाजे गांव जरोली कट के समीप हाइवे पर तेज रफ़्तार के चलते हादसा हुआ है, दिल्ली से गांव माड़ई जा रही कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराने के बाद खड़े टेंकर में घुस गयीं,हादसे में दम्पति और उसका बेटा घायल हुये है, घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयीं, जिनको आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, बताया जाता है कार सवार योगेश अपनी पत्नी बंदना और एक बेटे तनुज के साथ दिल्ली से गांव माडई शादी में जा रहे थे,
About Author
Post Views: 393