नगर निगम क्षेत्र का वार्ड नंबर 34 के श्री राम कॉलोनी मे गली ना बनने के कारण उस गली के लोगों ने विरोध किया और बही कुछ लोगों ने कहा कि हमने इसकी ऐप्लिकेशन नगर निगम मे जा कर कईयों बार दी हे फिर भी नगर निगम के कर्मचारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं हें जबकि इस गली मे एक विद्यालय स्थित हे इसमे स्कूल मे आने जाने बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हे, अगर गली नहीं बनी तो हम लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे बही इस गली की बात की जाए तो इस गली मे ना ही कोई नाली हे और ना आने जाने वालों की व्यवस्था है जिसमें घर का पानी गालियों मे और प्लॉटों मे भर जाता हे जिससे बच्चों को रात मे बीमारियाँ होने का खतरा रहता हे अगर मेयर की बात करे तो उनके द्वारा आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला बही पार्षद सत्येंद्र करीब 2 सालों से बादे पर बादे किए जा रहा हे
About Author
Post Views: 293