थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा ऑटो व मोबाइल फोन चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 03 अभियुक्तों 1-लोकेश, 2-टिंकू, 3-विक्की उर्फ विकास को गढ़सान अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से एक ऑटो व चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है । अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
घटना का विवरण- दिनांक 03.03.24 को ऑटो चालक हरिश्चन्द निवासी शहर थाना बाह जिला आगरा ने थाना उपस्थित आकर तहरीर दी कि नगला गुलाल सर्विस रोड से 03 युवक मेरा ऑटो संख्या UP 75 AT 9754 व मोबाइल वन प्लस ग्रे रंग चोरी कर ले गए थे । वादी की तहरीर के आधार थाना नगला खंगर पर मु0अ0सं0 32/24 धारा 382 भादवि पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान 03 अभियुक्तों 1-लोकेश, 2-टिंकू, 3-विक्की उर्फ विकास के नाम प्रकाश में आये जिन्हें दिनांक 06.03.24 की रात्रि में गढसान अण्डरपास थाना क्षेत्र नगला खंगर से गिरफ्तार किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1.लोकेश उर्फ सत्यनरायन पुत्र अवनीश कुमार निवासी ग्राम उरावर थाना नगला खंगर फिरोजाबाद हाल पता लेवर कॉलोनी के पीछे जसोदा नगर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2. टिंन्कू उर्फ मुगलेश पुत्र सतीशचन्द निवासी दुधरई खेडा थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
3. विक्की उर्फ विकाश पुत्र लायक सिंह यादव निवासी शगुन वाटिका के पीछे थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी-
1-एक अदद अदद ऑटो नम्बर UP75 AT 9754 ।
2- एक अदद मोबाइल वन प्लस ।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 32/24 धारा 382 भादवि थाना नगला खंगर फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री विनय कुमार मिश्र थाना नगला खंगर फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री राजेश कुमार थाना नगला खंगर फिरोजाबाद ।
3.का0 416 सुमित कुमार थाना नगला खंगर फिरोजाबाद ।
4. का0 708 दिनेश कुमार थाना नगला खंगर फिरोजाबाद ।