थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा एक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले शातिर चोर को मय चोरी के सामान किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैंकिंग व वाँछित अभियुक्तगण गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पतारसी सुरागरसी से थाना हाजा के मु0अ0स0 150/24 धारा 380,366,411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद में वांछित अभियुक्त आशिफ उर्फ हयान को मय चोरी के सामान के वादी मुकदमा की सूचना पर थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
आशिफ उर्फ हयान पुत्र असलम निवासी मोहल्ला नोरगांबाद छोटी मस्जिद के पास थाना कोतवाली इटावा जनपद इटावा ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
मु0अ0स0 150/24 धारा 380/411/366 भादवि थान उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1. 3 पास बुक ,
2. 2 अदद सफेद धातु के सिक्के ।
3. 02 अदद हाथ खडुआ सफेद धातु ।
4. वच्चे गले का हार सफेद धातु ।
5. 01 अदद करधनी सफेद धातु ।
6. बच्चे की 01 जोडी पायल सफेद धातु ।
7. 1 वाली कान की एक ओम पीलीधातु का ।
8. एक गले की जैन पीली धातु की ।
9. तथा कपडे
अधि0/कर्म0गणो के नाम-
1.थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री राकेश कुमार गिरी थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. एचसीपी श्री जितेन्द्र पाल राजौरिया थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. है0का0 402 राजीव कुमार थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. का0 836 लव प्रकाश थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 348 अमित कुमार थाना उत्तर फिरोजाबाद ।