थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा युवती के साथ गलत काम करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के कुशल नेतृत्व में थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक 07.03.2024 को मु0अ0सं0 40/2024 धारा 323/324/376/120बी भादवि में वाँछित 03 अभियुक्तों 1. अतेन्द्र, 2. पप्पू, 3. विवेक को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट व एक मोबाइल बरामद किया गया है । अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. अतेन्द्र पुत्र कालीचरन निवासी ग्राम रघुपुरा थाना जसरथपुर जनपद एटा ।
2. पप्पू पुत्र मजबूत सिंह निवासी ग्राम ढकपुरा थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
3. विवेक पुत्र सन्तोष निवासी ग्राम घाघऊ थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 40/2024 धारा 323/324/376/120बी भादवि थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
बरामदगी:-
1-मोटर साइकिल बिना नम्बर अपाचे इंजन नम्बर BE4CJ2303855 व चेसिस नम्बर MD634BE44J2C03399.
2- एक अदद मोबाइल वीवो रंग काला ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 कृपाल सिंह थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।
3. का0 247 सोनू कुमार थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।