थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा गलत काम करने के आरोपी को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध कारित करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक , द्वारा चैंकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 05.03.2024 को मंगलम रिसोर्ट के पास बन्ना रोड पर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद अभि0 01. विष्णु पुत्र गौरेलाल निवासी गोल फाटक टूण्डली माता वाली गली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. विष्णु उम्र 32 वर्ष पुत्र गौरेलाल निवासी गोल फाटक टूण्डली माता वाली गली थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
गिररफ्तारकरनेवालेअधि0/कर्मचारीगण-
1. प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. निरीक्षक अपराध कृष्ण स्वरुप पाल थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 विवेक सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 194 पुष्पेन्द्र सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।