फ़िरोज़ाबाद के पूर्व सांसद अक्षय यादव मृतक छात्रा वर्षा राठौर के परिवार से मुलाक़ात की,इस दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे और कहा बीजेपी सरकार में 8वा पेपर लीक हुआ है
वीओ -फ़िरोज़ाबाद के पूर्व सपा सांसद अक्षय यादव शहर के नई वस्ती इलाके पहुचे, जहाँ मृतक छात्रा वर्षा राठौर के परिबार से मुलाक़ात की और छात्रा की मौत को लेकर गहरा दुख जताया, इस दौरान पूर्व सांसद अक्षय यादव ने पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने से छात्रा दुखी हो गयीं थी, जिससे छात्रा ने मौत को गले लगा लिया,बीजेपी की सरकार आयी है तब से अब तक 8 वा पेपर है लीक होने का, सरकार नौकरी दें नहीं है, इस बजह से बेरोजगारी फैली है छात्र परेशान है, सरकार दोषी है
About Author
Post Views: 252