स्कार्पियो कार पर विधायक का पास लगा कर राजनीतिक दल का झण्डा लगा कर जा रही स्कार्पियो कार को पुलिस ने चेक किया तो चालक ने अपने को विधायक का रिश्तेदार बताया कार चेक की तो देख कर सब दंग रह गए
फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के तहसील तिराहा पर काली स्कार्पियो कार जा रही थी एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह जा रहे थे उन्हें कार संदिग्ध लगी तो कार को रोक कर चेक किया तो चालक ने अपने आप को विधायक का रिश्तेदार बताया कार चेक की तो उसमें शराब पानी की बोतल नमकीन और संदिग्ध सामान बरामद हुआ कार पर विधायक का पास लगा था समाजवादी पार्टी का झंडा लगा था चालक अपने आप को जिले के एक सपा विधायक का रिश्तेदार बता रहा था पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर चिकित्सापरिक्षण कराया है कार को सीज कर दिया है
About Author
Post Views: 294