थाना नगला खंगर पर तैनात उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार यादव के दुखद निधन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी ।
आज दिनाँक 03-03-2024 को थाना नगला खंगर पर तैनात उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार यादव निवासी ग्राम मुर्रा थाना डेरापुर जनपद कानपुर का रोड़ एक्सीडेन्ट में दुखद निधन हो जाने पर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण, स्मस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण द्वारा दिवंगत को पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी । साथ ही महोदय द्वारा दिवंगत उ0नि0 के परिजनों / प्रियजनो को साहनुभूति देते हुए सांत्वना दी गयी व भविष्य में फिरोजाबाद पुलिस विभाग द्वारा हर सम्भव मदद दिये जाने का भरोसा दिलाया गया ।