आज दिनाँक 03-03-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय के नेतृत्व में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के निर्देशन में जनपद फिरोजाबाद में पीस कमैटी की मीटिंग आयोजित की गयी, जिसमें समस्त थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान व संभ्रांत व्यक्तियों की आगामी लोकसभा चुनाव व होली त्योहार के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गई एवं चाक चौबंद कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सभी धर्मगुरुओं एवं आमजनों से आपसी सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण रुप से मनाने हेतु जागरुक किया गया ।
जनपद के सभ्रांत नागरिकों से अपील है कि बच्चो एवं नवयुवकों को जागरुक करें कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचे । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा लगातार सतत निगरानी की जा रही है किसी भी प्रकार की कोई समस्या या असुविधा होने पर तत्काल डायल-112 या सम्बन्धित थाना / चौकी पर सूचना देने का कष्ट करें फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म (ट्विटर/फेसबुक/इन्स्टाग्राम/व्हाटसअप) पर सोशल मीडिया सेल द्वारा सतत् निगरानी रखी जा रही है । अफवाहों से दूर रहें किसी भी खबर की प्रमाणिकता जाने बिना शेयर न करें । अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।