थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा पिछले 02 वर्ष से गुमशुदा 13 वर्षीय मूक बधिर बच्चे को खोजकर किया गया परिजनों को सकुशल सुपुर्द ।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा थाना उत्तर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1010 / 22 धारा 363 भादवि0 से सम्बन्धित गुमशुदा मन्दबुद्धी बालक उम्र करीब 13 वर्ष जो पिछले दो वर्ष से लापता था जनपद मुरैना (मध्य प्रदेश) से आज दिनांक 03.03.24 को सकुशल बरामद कर परिवारीजनों से पहचान कराकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
अवगत कराना है कि दिनांक 09.12.2022 को वादी का 13 वर्षीय बेटा जो दिमागी रुप से अस्वस्थ तथा मूक बधिर है जो अचानकर घऱ से गायब हो गया था । जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना उत्तर पर दिनांक 11.12.2022 को मु0अ0सं0 1010/22 धारा 363 भादवि पंजीकृत कराया था । थाना उत्तर पुलिस द्वारा लगातार बच्चे की तलाश की जा रही थी इसी क्रम बच्चे की गुमशुदा के सोशल मीडिया, पत्राचार व रलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व अन्य जनपदो में प्रदेशों में जाकर चाइल्ड एसोसिएसन व एचटीयू टीमों की सहायता से आज दिनांक 03.03.2024 को जनपद मुरैना सकुशल, मध्य प्रदेश से बरामद किया गया है । परिवारीजनों से बरामद बच्चे की पहचान कराकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये गुमशुदा बच्चे को उसके परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया है ।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1.थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री अर्जुन राठी चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.है0का0 722 अजीत कुमार चौकी आगरा गेट थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4.का0 743 सत्यवीर सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद ।