तेज रफ़्तार वाहन ने बाइक सवार सव इंस्पेक्टर को कुचला, दर्दनाक मौत
फ़िरोज़ाबाद के थाना नगला खंगर में तैनात पुलिस दारोगा को तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, दारोगा की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -घटना है फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना नगला खंगर क्षेत्र के भदान रेलवे ओवर ब्रिज के पास की, सरकारी काम सें सीओ सिरसागंज के पास जा रहे बाइक सवार पुलिस दारोगा को अज्ञात वाहन कुचलता हुआ मोके सें फरार हो गया, घटना में प्रमोद यादव नामक पुलिस दारोगा की मोके पर ही दर्दनाक मौत हुई है, बताया जाता है प्रमोद यादव थाना नगला खंगर में तैनात था, जो सरकारी काम सें सीओ सिरसागंज सें मिलने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने कुचल कर जान ले लेली, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयीं है, वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है