पुलिस की भर्ती परीक्षा रद्द होने सें हताश छात्रा नें फांसी लगाकर किया सुसाइट, पुलिस नें सुसाइड नोट भी बरामद किया

यूपी के फ़िरोज़ाबाद में एक छात्रा नें फांसी लगाकर सुसाइट कर लिया, परिजनों की मानें तो पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने सें हताश थी,मोके सें पुलिस नें सुसाइट नोट भी बरामद किया है,मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है

शनिबार की दोपहर फ़िरोज़ाबाद जिले के थाना दक्षिण क्षेत्र के नई वस्ती में उस बक्त सनसनी फेल गयी, जब 22 वर्षीय वर्षा नामक छात्रा नें फांसी लगाकर जान दें दी, घटना की सूचना पर मोके पर पुलिस के आला अफसरो के साथ जाँच टीम भी पहुंच गयी, मृतका के परिजनों की मानें तो छात्रा वर्षा पड़ने में काफ़ी अच्छी थी, ओर 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा भी दी थी, परीक्षा रद्द होने सें हताश हो गयी थी,पुलिस नें मोके सें सुसाइट नोट भी बरामद किया है, परिजनों की मानें तो नौकरी ओर परीक्षा रद्द होने सें डिस्पेंशन में आ गयी थी, जिसको लेकर फांसी लगाकर सुसाइट कर लिया, मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है,

सिटी सिटी नें बताया है, छात्रा नें फंखे सें लटक कर सुसाइट किया है, उसके पास सें एक सुसाइट नोट भी बरामद हुआ है बताया है मेहनत के अनुरूप सरकारी नौकरी नहीं मिलने की बजह सें आत्म हत्या की है, पुलिस गहनता के साथ जाँच कर रहीं है

नोट – सुसाइट नोट मै लिखा था, मै थक चुकी हूँ, जिंदगी सें हार चुकी हूँ मम्मी पापा मुझे माफ करना, मै अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहीं हूँ

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh