थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बनाते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।📌
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोती नगर से मोढा को जाने वाले जंगल में कच्चे रास्ते से अभि0 दीपेश पुत्र डेविड निवासी किराये का मकान अतुल का मौहल्ला दुली आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद को मय एक अदद ड्रम टीन का 20 लीटर खाली चालू लहन कच्ची मिलावटी शराब बनाने का व एक अदद कनस्तर 10 लीटर टीन का कच्ची शराब एकत्र करने का व दो अदद प्लास्टिक की पिपियां 10-10 लीटर मिलावटी कच्ची शराब से भरी हुई व एक अदद कलशा स्टील, एक अदद खाली 200 लीटर लोहे का ड्रम, कुल बरामद कच्ची शराब मिलावटी करीब 20 लीटर, एक अदद गैस स्लेन्डर 05 किग्रा मय चूल्हा व करीब 1 किलोग्राम यूरिया खाद व 100 ग्राम नौशादर व कच्ची मिलावटी शराब बनाने व निकालने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना रसूलपुर पर मु0अ0सं0 104/24 धारा 60(2) आवकारी अधि0 व 272 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त को मा0न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण –
दीपेश उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र डेविड निवासी किराये का मकान अतुल का मौहल्ला दुली आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
अभियुक्त दीपेश पुत्र डेविड निवासी उपरोक्त का अपराधिक इतिहास निम्नवत है –
1.मु0अ0सं0 104/24 धारा 60(2) आवकारी अधि0 व 272 भादवि थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1.एक अदद ड्रम टीन का 20 लीटर खाली चालू लहन कच्ची मिलावटी शराब बनाने का ।
2.एक अदद कनस्तर 10 लीटर टीन का कच्ची शराब एकत्र करने का ।
3. दो अदद प्लास्टिक की पिपियां 10-10 लीटर मिलावटी कच्ची शराब से भरी हुई ।
4. एक अदद कलशा स्टील ।
5. एक अदद खाली 200 लीटर लोहे का ड्रम ।
6.एक अदद गैस स्लेन्डर 05 किग्रा मय चूल्हा ।
7. करीब 1 किलोग्राम यूरिया खाद ।
8. 100 ग्राम नौशादर व कच्ची मिलावटी शराब बनाने व निकालने के उपकरण ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 श्री प्रताप सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. है0का0 434 लोकन्द्र थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 414 राजीव कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 280 अरुण कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।