थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 03 शातिर लुटेरे / चोरी करने वाले अभियुक्तों को 01 अवैध तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूस एवं 03 अदद खोखा कारतूस बरामदगी सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चोरों व लुटेरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विजय पुत्र रामरूप को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त विजय की निशांदेही पर अन्य अभियुक्तगण 1.दीपू, 2.अर्जुन की गिरफ्तारी के लिए अभियुक्त दीपू के मसकन पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त दीपू द्वारा अपने हाथ में लिये तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया परन्तु फायर मिस हो जाने के कारण पुलिस टीम बाल-बाल बच गयी । अभियुक्त दीपू को तमंचे में पुनः कारतूस लोड़ करने का समय दिये बिना दोनों अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस व 03 अदद खोखा कारतूस बरामद हुए हैं । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बसई मौहम्मदपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 31/2024 में धाराओं की बढ़ोतरी कर अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
घटना का विवरणः-
दिनांक 25.02.2024 को अभियुक्तगण 1.विजय, 2.दीपू, 3.अर्जुन द्वारा सोफीपुर मंदिर के पास अपनी कार संख्या UP-80 DZ-5625 से मोटर साइकिल सवार वादी को चोट पहुँचाने की नियत से टक्कर मारकर जमीन पर गिरा दिया गया था, तथा वादी के जमीन पर गिर जाने पर वादी से रूपये व आभूषण लूट लिये थे उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बसई मौहम्मदपुर पर मु0अ0सं0 31/2024 धारा 392/506 भादवि पर पंजीकृत किया गया था । घटना में विवेचना के आधार पर अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया था जिनकी गिरफ्तारी हेतु थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस टीम प्रयासरत थी । आज दिनाँक 26-02-2024 को अभियुक्तगणों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है ।
नाम-पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. विजय कुमार पुत्र रामरूप निवासी अलादीपुर थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजबाद ।
2. दीपू पुत्र फौरन निवासी निवासी अलादीपुर थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजबाद ।
3. अर्जुन पुत्र निरंजन निवासी अलादीपुरा निवासी अलादीपुर थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजबाद ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 01 अवैध तमंचा 315 बोर ।
2. 01 जिंदा कारतूस 315 बोर ।
3. 03 खोखा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्रीमती पारूल मिश्रा थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री राजकुमार गौतम थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
3. मुख्य आरक्षी 566 श्रीराम थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
4. आरक्षी 1381 शुभेन्द्र सिंह थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
5. आरक्षी 1183 अंकित कुमार थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
6. आरक्षी 896 मनीष तोमर थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
7. आरक्षी 1539 अंकित यादव थाना बसई मौहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।