थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बच्ची संग गलत काम करने वाले अभियुक्त को मात्र 10 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा महिला सम्वन्धी अपराध से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर मात्र 10 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
घटना का विवरण- दिनांक 23-02-2024 को वादी द्वारा थाना लाइनपार पर लिखित तहरीर दी गयी कि मनीष ने मेरी नाबालिग पुत्री को फोन करके अपनी बहिन के घर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया है । वादी की तहरीर के आधार पर थाना लाइनपार पर मु0अ0स0-62/2024 धारा 323/342/376 आईपीसी व ¾ पोक्सो एक्ट बनाम मनीष कुमार पंजीकृत किया गया जिसमें थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा मात्र 10 घण्टे अन्दर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभियुक्त-
1- मनीष कुमार झा पुत्र उमेशचन्द्र निवासी कश्यप वाली गली रामनगर थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0स0-62/2024 धारा 323/342/376 आईपीसी व ¾ पोक्सो थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक ऋषि कुमार थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
3. का0 361 अरूण कुमार लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 562 अशोक कुमार थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।