थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा अवैध चरस करीब 500 ग्राम के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद, क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के सफल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उत्तर मय पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान गन्दा नाला द्वारिकापुरी कोटला रोड से करीव 100 कदम की दूरी पर नाले की पटरी से अभि0 सुदीप उर्फ मोटा पुत्र श्री नरेश चन्द निवासी सैयद के पास टापा खुर्द थाना उत्तर जनपद फिरोजावाद उम्र करीव 32 वर्ष को दिनांक 22.02.24 को समय 22.02 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 500 ग्राम चरस नाजायज बरामद हुई । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त–
1.सुदीप उर्फ मोटा पुत्र श्री नरेश चन्द निवासी सैयद के पास टापा खुर्द थाना उत्तर जनपद फिरोजावाद उम्र करीव 32 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त–
1.मु0अ0सं0 721/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 722/2021 धारा 414/420 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 98/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 552/2022 धारा 399/402 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5.मु0अ0सं0 575/2022 धारा 380/411 भादवि थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0सं0 125/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण-
1-500 ग्राम चरस नाजायज ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय –
गन्दा नाला द्वारिकापुरी कोटला रोड से करीव 100 कदम की दूरी पर नाले की पटरी पर से दिनांक 22.02.2024 को समय 22.02 बजे
गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली थाना उत्तर पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष श्री वैभव कुमार सिंह 2.उ0नि0 राकेश कुमार गिरी चौ0प्र0 कोटला रोड
3. एचसीपी जितेन्द्रपाल राजौरिया 3. हे0का0 402 राजीव सिंह
4. का0 895 चतुर्भुज वघेल
👇