थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा 05 वारण्टी/वांछित अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा वारंटियों/वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर जनपद फिरोजाबाद के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 05 वारण्टी/वांछित अभियुक्तगणों 1.बबलू पुत्र रामजीत, 2. अजय कुमार पुत्र गजराज सिंह, 3.मुबारक पुत्र इस्लाम, 4.ज्ञान सिंह पुत्र एदल सिंह, 5. गुड्डू उर्फ राजू पुत्र दौजी राम को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों का विवरण –
1. बबलू पुत्र रामजीत प्रजापति निवासी मोती नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. अजय कुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी मुखिया मन्दिर वाली गली आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. मुबारक पुत्र इस्लाम निवासी मोमिन नगर छोटा लालपुर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. ज्ञान सिंह पुत्र एदल सिंह शंखवार निवासी एलानी नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. गुड्डू उर्फ राजू पुत्र दौजी राम निवासी किशन नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार पंवार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री सुधीर कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री प्रताप सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1552 उमेश कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 867 रवि कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 306 रोकी तोमर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
8. का0 1576 पवन कुमार थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
9. का0 868 योगेन्द्र सिंह थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।