थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चोरी के अपराध में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी का माल बेचकर बचे 1400/- रुपये बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त विवेक उर्फ लूला को को केडी होटल के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है । तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1400 रुपये बरामद किए गये हैं । अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के विरुद्घ पेश किया जा रहा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण —-
दिनांक 15.02.24 को वादी श्री हर्ष शर्मा निवासी शम्भू नगर एटा रोड थाना टूण्डला द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी दुकान से 1 स्टील का बडा गेट और चौखट, रेलिंग अज्ञात चोर करके ले गये है जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 130/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था । साथ ही दिनांक 16.02.24 को वादी श्री भूपेन्द्र सिंह निवासी नगला सूरज थाना पचोखरा द्वारा सूचना दी गयी कि उनके निर्माणाधीन मकान से अम्बे शक्ति ट्राइकोम ब्राड की सरिया (तीन सूत) का बण्डल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0स0 133/24 धारा 380 भादवि पंजीकृत है । वादी श्री प्रवीण निवासी सरस्वती नगर सक्सैना वाली गली थाना टूण्डला द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 13.02.24 को उनके घर का दरवाजा तोडकर 9,000 रुपये व 200 ग्राम चाँदी की तोडियां अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0सं0 134/2024 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था । वादी श्री रेशम सिंह निवासी शिवपुरी कालोनी थाना टूण्डला द्वारा सूचना दी गयी कि उनके नवनिर्मित मकान से किसी ने जनरेटरों के अल्टीनेटर चोरी कर लिये है जिसके सम्बन्ध में थाना टूण्डला पर मु0अ0स0 135/24 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
उपरोक्त घटना में प्रकाश में आये अभियुक्तों की तलाश टूण्डला पुलिस द्वारा की जा रही थी तभी मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम मौहम्मदपुर का विवेक उर्फ लूला हाईवे पर टोल प्लाजा से पहले बाहर भागने की फिराक में खड़ा है जिसे टूण्डला पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान—- दिनांक 22.02.2024 समय 09.05 बजे के0डी होटल से आगे सर्विस रोड पर से टूण्डला जिला फिरोजाबाद।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
1. विवेक उर्फ लूला पुत्र नरेन्द्र सिहं निवासी मौहम्मदपुर थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी-
अभियुक्त के कब्जे से 1400 रुपये बरामद हुए ।

पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 12/13.02.2024 की रात्रि में सरस्वती नगर में अपने साथियों के साथ एक बन्द मकान चोरी की थी जिसमें 9000 रुपये और चाँदी की तोडिया व 04 साडी मिली थी जिसमें से साड़ी और तोडियो को हमने राह चलते व्यक्तियो को 8000 रुपये में बेच दिया था व चोरी के जो 9000 रुपये मिले थे हम छः व्यक्तियो ने 1500 -1500 रुपये नगद बाँट लिये थे, उसी में 1500 रुपये मेरे हिस्से में भी आये थे जिसमे से 100 रुपये मैने खर्च कर दिये जो 1400 रुपये मेरे पास बचे हैं ।
दिनांक 16.02.2024 को जब हम चोरी का सामान बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने हमारे तीन साथियो को पकड लिया था तथा मै और मेरे दो साथी जितेन्द्र उर्फ कुक्कू और रबी भागने में कामयाब रहे थे । उस दिन सामान बेचने के वाद सभी पैसो का बटवारा होना था । उससे पहले ही आपने उन लोगो को पकड लिया था चाँदी व सा़डी बेचने के पैसे भी कुलदीप के पास थे । हम सभी छः व्यक्तियो ने एटा रोड़ पर मण्डी समिति के पीछे कालोनी से दो जनरेटर के अल्टीनेटर चुराये थे उनको हम लोगो ने मैने अपनी जान पहचान के पचोखरा के कबाड़ी रुपेन्द्र पुत्र राजबीर निवासी जारखी थाना पचोखरा को 2500 रुपये में बेच दिये थे वह पैसे भी कुलदीप के पास थे जिसको आपने पहले ही पकड लिया है । वाकी हम लोगो ने दो चोरिया और की थी जिसका सामान दिनांक 16.02.2024 को बेचने जा रहे थे जो पुलिस द्वारा हमारे साथियो साथ पकड लिया था ।

आपराधिक इतिहास अभि0 विवेक उर्फ लूला–
1. मु0अ0सं0 130/2024 धारा 379/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0स0 133/24 धारा 380/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 134/2024 धारा 457/380/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 135/24 धारा 380/411 भादवि थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 कुलदीप दीक्षित थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 विकास कुमार अत्री थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 जय सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 404 जितेन्द्र सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 15 मोहन सिंह थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 572 भवतोष कुमार थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
👇👇

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh