फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र के नई आवादी रहना इलाके में गत्ता फैक्ट्री के अन्दर चौकीदार ने फांसी किया सुसाइड, पुलिस मामले की जाँच में जुटी
वीओ -सोमबार की सुबह करीव 9 बजे नई आवादी रहना इलाके स्तिथि फैक्ट्री में 70 वर्षीय रमेश वृद्ध वृद्ध ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर सुसाइट कर लिया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है, बताया है मृतक कानपुर का निवासी ओर गत्ता फैक्ट्री में चौकीदार था, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
About Author
Post Views: 182