एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना द्वारा पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता सद्दाम हुसैन के 90,000/- रुपये उनको खाता में कराया गया वापस ।
शिकायतकर्ता सद्दाम हुसैन पुत्र जमाल अनवर के खाते से साइबर अपराधियों द्वारा फ्रॉड करते हुए ₹ 90,000/- की राशि निकाल ली गयी थी जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा जनपद के साइबर क्राइम थाना में की गयी। साइबर क्राइम थाना द्वारा तत्काल सम्बंधित नोडल अधिकारियों से पत्राचार एवं कार्यवाही करते हुए पीड़ित के खाते से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि ₹ 90,000/- उनको वापस करा दी गयी है । पीड़ित द्वारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं साइबर क्राइम पुलिस टीम को धन्यवाद किया गया ।
नोटः- किसी भी फोन कॉल के माध्यम से ई-श्रम कार्ड/शादी अनुदान/प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं का झांसा देकर कोई लिंक ओपन करने की कहा जाये, पैसा मांगा जाये, आपके खाते की गोपनीय जानकारी मांगी जाये तो गोपनीय जानकारी साझा न करें ।सतर्क रहें जागरुक रहें ।