फ़िरोज़ाबाद के थाना रजावाली क्षेत्र के गांव एरई के पास तेज रफ़्तार डम्पर ने बाइक सवार तीन लोगो को रौदा, पिता पुत्र की हुयीं दर्दनाक मौत, एक घायल,पिता अपने दो पुत्रो के साथ बाइक से शिकोहाबाद जा रहा था,पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी
फ़िरोज़ाबाद जिले गांव ऐरई के निकट बड़ा हादसा हुआ है, गुरुबार की सुवह करीव साढ़े 8 बजे तेज रफ़्तार डम्पर ने बाइक सवार तीन लोगो को रोद दिया, जिससे चंद्रपाल ओर उसका बेटा बबलू की मोके पर ही दर्दनाक मौत हुयीं है जबकि राजकुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डम्पर को कब्जे में ले लिया है ओर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, बाइक सवार तीनो लोग गांव मिल्क से शिकोहाबाद नौकरी के लिए जा रहे थे, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है
About Author
Post Views: 181