बरात में गए युवक की पीटपीट कर हत्या परिजनों में मचा कोहराम शव पुलिस ने मोर्चरी में पोस्टमार्टम को भेजा
फ़िरोज़ाबाद जिले के थानां शिकोहाबाद क्षेत्र के गाँव मालिखान पुर निवासी देश दीप पुत्र रामवीर गाँव के ही शिवम की बरात में जसबन्त नगर राज रिशोर्ट में गए थे वहाँ डीजे पर नाचने को लेकर साथियों से विवाद हो गया साथियों ने उसे पीटपीट कर मरणासन्न कर दिया परिजन उसे मेडिकल कॉलेज फ़िरोज़ाबाद ले गए जहाँ उसकी मौत हो गयी परिजन शिकोहाबाद थाने आये और मृत्यु की सूचना दी पुलिस ने तहरीर लेकर पोस्टमार्टम करा रही है वही घटना स्थल थानां जसवंत नगर इटावा है
About Author
Post Views: 298